रफीक खान
लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदान दलों की रवानगी के ऐन वक्त पर गुरुवार को सुबह 9:30 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक धूं धूं करके जलने लगा। इस बीच खबर यह वायरल हुई कि ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन EVM लदी हुई थी। हालांकि बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन नहीं लदी थी। पार्किंग स्थल पर ट्रक खड़ा था, जिसमें अचानक आग लगी और फायरफाइटर ने आग को तत्काल कामयाबी के साथ बुझा दिया।
इस संबंध में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना के हवाले से जारी हुई विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदान दलों की रवानगी के दौरान EVM के ट्रक में आग लगने का भ्रामक समाचार वायरल हुआ है। वस्तुस्थिति यह है कि ट्रक क्रमांक UP65 DT3924 नगरनिगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है। रात्रि में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सड़क पर ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था. सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी ख़ामी की वजह से ट्रक में आग लग गई। मौक़े पर मौजूद फ़ायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है। ट्रक में EVM का परिवहन नहीं किया गया है। EVM पूर्णतः सुरक्षित बताई जा रही हैं।