Pandokhar Dham: दतिया के पंडोखर धाम में भीषण आग, साधु-संतों व भक्तों के लिए बनी कुटिया हुई खाक, महाराज ने लगाए आरोप, कल से शुरू होना था महोत्सव - khabarupdateindia

खबरे

Pandokhar Dham: दतिया के पंडोखर धाम में भीषण आग, साधु-संतों व भक्तों के लिए बनी कुटिया हुई खाक, महाराज ने लगाए आरोप, कल से शुरू होना था महोत्सव


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्थित प्रसिद्ध पंडोखर धाम में सोमवार को अपराहन भीषण आग लग गई। हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप ले लिया और साधु संतों तथा भक्तों के लिए बनाई गई कुटीरों को पूरी तरह से खाक कर दिया। आग पर काबू पाया जाता, इसके पहले ही वहां सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया था। पंडोखर धाम में मंगलवार से महोत्सव की शुरुआत होना थी लेकिन उसके पहले यह घटना घट गई। पंडोखर धाम के महंत गुरु शरण महाराज ने दो बदमाशों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज ने इस आगजनी को लेकर कुछ अज्ञात लोगों पर आरोप भी लगाए हैं। दमकल की गाड़ियों के समय पर नहीं पहुंचने से कुटीर में एसी सहित रखा हुआ कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। महाराज ने बताया कि बाहर के दो लड़के आए और आग लगा कर भाग गए। महाराज ने बताया कि मंगलवार से 8 मई तक धाम महोत्सव शुरू होने वाला था जिसमें श्रीराम महायज्ञ और विशाल मेले का भव्य आयोजन किया जाना था। श्रीराम महायज्ञ एवं विशाल मेले में देश- विदेश से बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन होने वाला था। महाराज ने कार्यक्रम को लेकर शासन प्रशासन से मदद मांगी है। बागेश्वर धाम की तरह ही पंडोखर धाम में महंत गुरुशरण महाराज दरबार लगाते हैं। इनके भी खूब वीडियो वायरल होते हैं। पंडोखर धाम सरकार के लाखों भक्त हैं जिनका पंडोखर धाम में आना लगा रहता है। आगजनी की इस घटना से पंडोखर धाम से जुड़े हुए श्रद्धालुओं तथा खास तौर से आयोजन कार्य में लगे लोगों को बेहद धक्का लगा है।