हरियाणा पुलिस के साइबर क्राइम Cyber Crime सेल में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर Police Inspector तथा उसके एक साथी को सीबीआई CBI ने ₹500000 की रिश्वत सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर जांच में आए एक मामले को दबाकर आरोपियों को मदद का भरोसा दिलाते हुए 30 लाख रुपए की रकम मांग रहा था। पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए देने की डील पक्की हुई थी। हालांकि मामला पहले विजिलेंस के पास पहुंचा था लेकिन इसे सीबीआई को सौंप दिया गया और सीबीआई के द्वारा ट्रेप कार्रवाई को कराया गया। दोनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आरोपी इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में साइबर क्राइम में तैनात है। उसके पास एक शिकायत आई हुई थी। इसी में उसने केस दर्ज नहीं करने को लेकर 30 लाख रुपये की डिमांड की थी। मामला विजिलेंस के पास विचाराधीन था लेकिन कुछ समय पहले ही मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी। लिखित शिकायत के बाद सीबीआई द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। आरोपी इंस्पेक्टर अपने एक साथी के साथ रिश्वत की पहली किस्त के 5 लाख रुपये लेने के लिए मंगलवार देर शाम चंडीगढ़ सेक्टर 23 स्थित ज्वेलरी शॉप के पास पहुंचा था लेकिन वहां पैसे लेते ही सीबीआई ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रीवेंशन आफ करप्शन एक्ट-7 व 8 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज सीबीआई कोर्ट में पेश कर डिमांड पर लिया जाएगा।