Chhindwara : छिंदवाड़ा में कांग्रेसी और भाजपाई टकराए, कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, झगड़े के दौरान कुर्सियां भी खूब फेंकी गई - khabarupdateindia

खबरे

Chhindwara : छिंदवाड़ा में कांग्रेसी और भाजपाई टकराए, कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, झगड़े के दौरान कुर्सियां भी खूब फेंकी गई

रफीक खान
मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल लोकसभा चुनावी क्षेत्र छिंदवाड़ा में कांग्रेसी और भाजपाइयों के टकराने की खबर सामने आई है। यहां राजपाल चौक इलाके में दो दलों के कार्यकर्ता व समर्थक झगड़ गए। दोनों पार्टियों के लोगों के बीच मारपीट हुई और कुर्सियां भी तबीयत से फेंकी गई। इसमें कई लोगों को चोटें पहुंची है, जिन्हें अस्पताल भी पहुंचाया गया है। सूचना पाकर भारी मात्रा में पुलिस अमला तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पहले चरण में कमलनाथ की हाई प्रोफाइल सीट के छिंदवाड़ा में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई है। छिंदवाड़ा के राजपाल चौक इलाके में कांग्रेस और बीजेपी समर्थक भिड़ गए। राजपाल चौक में मतदान केंद्र के बाहर दोनों दलों के समर्थकों में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्षद विजय पांडे और कांग्रेस के योगेश साबले के समर्थकों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में विवाद बढ़ा और झूमाझटकी व मारपीट हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ कांग्रेस की ओर से दोबारा चुनाव मैदान में हैं जबकि बीजेपी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू हैं। यहां पिछले चार दशक से कांग्रेस का दबदबा है, पर इस बार बीजेपी प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर रुपए बांटने के आरोप लगाए हैं। एमपी कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट करते हुए छिन्दवाड़ा के बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पर पैसे बांटने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने लिखा कि बीजेपी की गंदी हरकत देखिये!छिन्दवाड़ा में बीजेपी के नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला पैसे बाँटते हुए कैमरे में क़ैद हुये हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिन्दवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है।लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ़ नहीं करेगा। "बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”। छिंदवाड़ा के लोग हमारा साथ देंगे।