रफीक खान
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में जबलपुर से प्रचार प्रसार अभियान का आगाज कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जबलपुर पहुंचे और मंगलवार को वे कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा ही बदल डाली है। पहले किसी भी तरह का बदलाव बहुत ही मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन लगता था लेकिन अब कोई भी बदलाव नामुमकिन नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां जबलपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
कार्यक्रम में आगे संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पहले की राजनीति का दौर ऐसा था कि हम ऐसी मानसकिता में पहुंच गए थे जब ऐसा लगता था कि अब देश में कुछ भी बदलने वाला नहीं है। हमारा मन बैठ गया था। बदलाव नामुमकिन लगता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में उस मानसकिकता को बदल कर रख दिया। अब हमारे मन में आ गया है कि सब बदल सकते हैं और हम इसे बदल देंगे। नड्डा ने परिवारवाद पर कहा कि देश की राजनीति की संस्कृति में परिवर्तन आ गया है। पहले जातिवाद को आधार मानकर राजनीति करने का तरीका था, परिवारवाद था। एक ही परिवार के लोग आगे बढ़ते जा रहे थे और बाकी सब का काम होता था 'ताली बजाओ।' नड्डा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने तुष्टिकरण, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति को खत्म कर दिया। कांग्रेस की पॉलिटिक्स आफ डिवीजन की थी, लेकिन, हमारी सबको साथ लेकर चलने की है। विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना काल में यह लोग कहते थे कि मोदी टीका है, मत लगवाओ और फिर खुद लगवाकर आ जाते थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस वाले बेरोजगारी और महंगाई चिल्लाते रहे, लेकिन मैं कहता हूं कि वे लोग जरूर बेरोजगार हो गए।