BJP MLA की गुंडागर्दी, गाड़ी से डंडा निकालकर युवक की धुनाई कैमरे में कैद - khabarupdateindia

खबरे

BJP MLA की गुंडागर्दी, गाड़ी से डंडा निकालकर युवक की धुनाई कैमरे में कैद



रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अंतर्गत पिछोर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए विधायक प्रीतम सिंह लोधी का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक युवक पर लाठियां भांज रहे हैं। वीडियो में विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने अपनी गाड़ी से डंडा निकाला और युवक की जमकर धुनाई की। यह वीडियो कब का है और किस बात पर घटना घटित हुई? इसका खुलासा वीडियो में नहीं है। वायरल वीडियो के संबंध में स्थानीय मीडिया से विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव का वक्त है, इस तरह की चीजों से पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। वह इस मामले की शिकायत कलेक्टर शिवपुरी को करेंगे और इसकी जांच करने की मांग की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है एक काले रंग की स्कार्पियों और उसके पीछे एक सफेद रंग की सफारी खड़ी है। काले रंग की स्कार्पियों पिछोर विधायक प्रीतम लोधी की बताई गई है। वही सफेद रंग की कार हरिभान लोधी की बताई गई है। वीडियो में दोनों कार खड़ी हुई हैं। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कार्पियों से एक डंडा निकालकर अपनी कमीज लिए खड़े युवक पर कई बार लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं। विधायक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो खेत से किसी के द्वारा बनाया गया है, जो ये कहता भी सुनाई दे रहा है कि देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है।