BU : भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न और मारपीट, महिला प्रोफेसर ने HOD पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरु की जांच - khabarupdateindia

खबरे

BU : भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न और मारपीट, महिला प्रोफेसर ने HOD पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरु की जांच


रफीक खान
मध्य प्रदेश की बहुत पुरानी और प्रतिष्ठित राजधानी भोपाल में स्थित बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी BU के एक विभाग अध्यक्ष पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। यूनिवर्सिटी की एक लेडी गेस्ट लेक्चरर तथा प्रोफेसर ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि उसके साथ लंबे समय से अश्लीलता और यौन उत्पीड़न जैसी घटना होती रही है। विरोध करने पर उसके साथ अनेक बार मारपीट भी की गई है। अब पानी सर के ऊपर से पहुंचने वाला था तो वह मजबूर होकर पुलिस थाने शिकायत करने पहुंची है। पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के एक एचओडी अच्छे लाल के खिलाफ की गई शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि महिला प्रोफेसर ने पुलिस को की शिकायत में उल्लेखित किया है कि वो साल 2008 से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरार है और तभी से HOD अच्छेलाल उस पर गंदी नजर रखते थे। फरवरी के महीने में शाम को उसे घर जाना था। दफ्तर का आधे से ज्यादा स्टाफ घर जा चुका था और जब वो एचओडी के पास ये बताने गई की वो घर जा रही है तो आरोपी एचओडी अच्छेलाल ने कुछ देर रुकने के लिए कहा। वो दफ्तर में आकर बैठ गई तभी कुछ देर बाद आरोपी अच्छेलाल आया और उसके सीने में टच किया। इतना ही नहीं अपनी पेंट की जिप खोल दी। उसने विरोध किया और रोते हुए बाहर भागी तो HOD ने उसे धमकाया। 6 फरवरी 2024 को आरोपी अच्छेलाल पीड़िता के पास आया और धमकाते हुए कहा कि VICE CHONCLER को एक पत्र लिखो कि शिकायत निराधार है। पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उसके बाल खींचकर उसे धमकी दी।