रफीक खान
वलसाड एक्सप्रेस में सोमवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक बोगी में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और इस बीच रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों के अलावा आफ तथा जीआरपी का भी बड़ा अमला मौके पर जा पहुंचा। आग बुझाने के प्रयास हो रहे थे, इसी बीच आरपीएफ का एक सिपाही फायर सिलेंडर लेकर मशक्कत करते हुए आगे बढ़ा लेकिन सिलेंडर में ही धमाका हो गया। घटना में आरपीएफ सिपाही की मौत हो गई। आग को काफी देर बाद काबू पाया जा सका। रेल प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वलसाड एक्सप्रेस सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आई थी। कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलने लगीं। आग की सूचना पर रेलवे और आरपीएफ की टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आरपीएफ जवान विनोद कुमार भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचा। उसने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक फायर सिलेंडर इस दौरान खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। इसी बीच उसने दूसरे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। सिलेंडर का लॉक जैसे ही खोला वैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।