मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का आगाज जबलपुर से करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाघाट पहुंचकर कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी महाकाल का भक्त है और वह किसी से डरने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे किसी के सामने नहीं बल्कि सिर्फ महाकाल और जनता के सामने झुकते हैं। विरोधी कितनी भी गाली देते रहे, मैंने झेलना सीख लिया है। विपक्षी गठबंधन मोदी को रोकने की कोशिश कर रहा है, मैं देश के विकास के लिए संकल्पित हूं। मेरे लिए पूरा देश ही मेरा परिवार है।
बालाघाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये चुनाव 21वीं सदी के भारत का बहुत अहम चुनाव है। ये सिर्फ चुनाव नहीं है कौन एमपी बने कौन न बने। ये चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन है। ये विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली। कांग्रेस के मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था। देशवासियों के बलिदान को कांग्रेस ने नकारा। छोटा सा कुनबा पूरे देश पर हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की ओर ढकेलती गई। कांग्रेस सोचती थी हम तो गरीब देश हैं इसलिए हमें नई सड़कों की नए एयरपोर्ट की क्या जरूरत है। कांग्रेस के बड़े नेता जिन शहरों में रहते थे उनमें उन्होंने अपने लिए सारी सुविधाएं जुटाईं लेकिन देश को भूल गए। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर चल रही है।