अंधमूक बाईपास के समीप खड़े टैंकर से टकराया ट्रक, फिर जा घुसी मेट्रो बस, कई यात्री हुए घायल, 2 ड्राइवर समेत 5 की हालत गंभीर - khabarupdateindia

खबरे

अंधमूक बाईपास के समीप खड़े टैंकर से टकराया ट्रक, फिर जा घुसी मेट्रो बस, कई यात्री हुए घायल, 2 ड्राइवर समेत 5 की हालत गंभीर

रफीक खान 
Accident In Amdhmuk Bypass
मध्य प्रदेश के जबलपुर अंधमूक बाईपास के पास एक खड़े टैंकर से सीधे जाकर ट्रक टकरा गया, इसी बीच चली आ रही एक मेट्रो बस अनियंत्रित होकर जा घुसी। तीन वाहनों के बीच हुई इस टक्कर से कई लोगों को गंभीर चोट पहुंची है। इनमें दो ड्राइवर समेत पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद जमा हुई भीड़ और सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को वहां से उठाकर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने की व्यवस्था की।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सुबह करीब 11 बजे भेड़ाघाट रोड पर अनिल पेट्रोल पंप से दूर सड़क किनारे एक खराब टैंकर वाहन खड़ा था। जहां पर रोड बदलने के लिए एक कट सड़क पर था। इसी बीच एक कार चालक ने उस कट से एक दम से दूसरी तरफ अपना वाहन मोड़ दिया, जिससे नरसिंहपुर तरफ से दाल की बोरियां लाद कर आ रहा 407 ट्रक सीधे टैंकर से जा टकराया। इसी दौरान भेड़ाघाट तरफ जा रही मेट्रो बस भी अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक से जा टकराई। जिसके बाद यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हादसे में ट्रक, मेट्रो बस के दोनो चालकों समेत 6 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। जबकि मेट्रो बस के 8 यात्री भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद यात्रियों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। वाहनों को वहां से उठवा कर थाने ले जाया गया है।