340 किलो का ट्रांसफार्मर पीठ पर लादकर पहाड़ी चढ़ गया युवक, वीडियो देख आश्चर्यचकित हुए लोग - khabarupdateindia

खबरे

340 किलो का ट्रांसफार्मर पीठ पर लादकर पहाड़ी चढ़ गया युवक, वीडियो देख आश्चर्यचकित हुए लोग


रफीक खान
जिम और शरीर सौष्ठव प्रतियोगिताओं में अक्सर पहलवानों के करतबों को देखा गया है लेकिन रियल लाइफ में एक युवक 340 किलोग्राम वजन का ट्रांसफार्मर पीठ पर लाद कर पहाड़ी चढ़ गया। इसका एक वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स X पर जब लोगों ने देखा तो आश्चर्यचकित हो गए। लोगों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि इतना वजनी ट्रांसफार्मर आखिर युवक पीठ पर लाद कर किस तरह से आसानी के साथ पहाड़ी चला जा रहा है। वीडियो में जो भाषा समझ में आ रही है ऐसा लगता है कि युवक कश्मीर का रहने वाला है। हालांकि स्पष्ट तौर पर यह सामने नहीं आया है कि यह वीडियो कहां का और किसका है?


जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 340 किलो उठा पाना किसी इंसान के लिए बेहद मुश्किल है। वीडियो में एक दुबले-पतले इंसान ने 25 किलोवॉट का एक ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर ऐसे टांग रखा है, जैसे वो लोहे नहीं रुई का बना हो। 25 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स रस्सी के सहारे अपनी पीठ पर भारी भरकम ट्रांसफार्मर बांधे होता है। वह इसे पीठ पर लादकर पहाड़ पर चढ़ता है। वीडिया कब और कहां का है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। वीडियो में लोगों को हिंदी और स्थानीय भाषा में बात करते हुए देखकर समझा आ रहा है कि ये भारत के ही किसी पहाड़ी इलाके का क्लिप है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो 2.8 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है।