ON DUTY ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी ने थाने में खुद को मारी गोली, मौके पर ही हो गई मौत, पुलिस कर रही जांच - khabarupdateindia

खबरे

ON DUTY ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी ने थाने में खुद को मारी गोली, मौके पर ही हो गई मौत, पुलिस कर रही जांच


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने ऑन ड्यूटी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद न सिर्फ इंदरगढ़ थाने बल्कि समुचित जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी थाने जा पहुंचे। पुलिसकर्मी ने यह कदम क्यों उठाया? इसकी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी। इस बीच मृतक पुलिसकर्मी के पिता ने उस पर अफसर द्वारा दी जा रही प्रताड़ना तथा लगातार काम के दबाव के कारण बढ़ते तनाव का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक ने गुरुवार सुबह ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाने में गोली चलने की घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। घटना की तत्काल सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा की गुरुवार सुबह थाने में पहरे पर ड्यूटी लगाई गई थी। सुबह के समय आरक्षक विवेक शर्मा थाने पहुंचा । जहां कुछ देर ड्यूटी करने के बाद उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। घटना के दौरान थाने में मौजूद अन्य लोग खून से लथपथ आरक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलती ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक आरक्षक के स्वजन भी वहां आ गए। बताया जाता है कि आरक्षक विवेक शर्मा मूलतः ग्वालियर निवासी है जो अपनी पत्नी और एक बेटा व बेटी के साथ इंदरगढ़ स्थित गायत्री मंदिर के निकट निवास करता था। पिछले करीब एक डेढ़ साल से वह इंदरगढ़ में ही पदस्थ था। घटना को लेकर मृतक आरक्षक के पिता ने आरोप भी लगाए हैं। एसपी के समक्ष उनका कहना था कि उनके बेटे की बदल बदल कर लगाई जारी ड्यूटी के कारण पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था। जिसके कारण यह घटना घटी।