Municipal Corporation : नगर निगम के सहायक आयुक्त की सरकारी बोलेरो में ढुल रही थी दारू, पुलिस ने पकड़ा, आयुक्त ने किया सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

Municipal Corporation : नगर निगम के सहायक आयुक्त की सरकारी बोलेरो में ढुल रही थी दारू, पुलिस ने पकड़ा, आयुक्त ने किया सस्पेंड


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले की नगर निगम में बतौर प्रभारी सहायक आयुक्त पदस्थ आनंद मंगल गुरु की सरकारी बोलेरो से पुलिस ने 29 पेटी शराब जप्त की है। सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। इस घटना के चलते नगर निगम की छवि काफी धूमिल हुई और भोपाल से मिले निर्देश के बाद नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने प्रभारी सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु को सस्पेंड कर दिया है। आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मूल पद सहायक स्वच्छता अधिकारी तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरु द्वारा किया गया कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के अनुकूल नहीं है। निलंबन अवधि में प्रभारी सहायक आयुक्त का मुख्यालय सामान्य प्रशासन विभाग होगा।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 44 फोर लाइन गोपालपुर पर सफेद रंग की बोलेरो से 29 पेटी देसी लाल मसाला शराब जप्त की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 15 टी ए 0748 में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर देवरी पुलिस ने सागर से आने वाली पटरी पर नाका बंदी कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो पुलिस को देखकर वापिस भागने का प्रयास करने लगी। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। जिसमें बैठे अभय पिता रामराजा लोधी निवासी चितौरा,एवं दीपेंद्र उर्फ अभिषेक यादव पिता सीताराम यादव निवासी पथरिया जाट एव बोलेरो गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें लाल रंग के कपड़े से ढकी हुई 29 पेटी लाल मसाला शराब की जप्त की। जिसकी कीमत करीब एक लाख तीस हजार रुपए बताई जा रही है। बोलेरो गाड़ी के आगे सहायक आयुक्त नगर पालिक निगम सागर की प्लेट लगी हुई है। आवकारी की धारा (34/2) की कार्यवाही की।