कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, 43 नामो की घोषणा, ज्यादातर पुराने लोगों पर ही लगाया दांव - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, 43 नामो की घोषणा, ज्यादातर पुराने लोगों पर ही लगाया दांव


रफीक खान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी AICC ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में भारत भर से 43 नाम की घोषणा की गई है। जिसमें मध्य प्रदेश से 10 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल है। कांग्रेस पार्टी ने ज्यादातर पुराने लोगों पर ही दांव लगाया है। इसमें मुख्य तौर पर छिंदवाड़ा से भाजपा में जाने के लिए लंबे समय से चर्चित वर्तमान सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ शामिल है। मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा तथा सीधी से कमलेश्वर पटेल के अलावा भिंड से फूल सिंह बर्रैया को प्रत्याशी बनाया गया है।


बताया जाता है कि कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में सतना लोकसभा सीट से सिद्धार्थ कुशवाहा को टिकट दिए जाने से यहां चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। दरअसल सिद्धार्थ सिंह सतना से मौजूदा विधायक हैं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों में सांसद गणेश सिंह को हराया था। अब भाजपा ने एक बार फिर गणेश सिंह को सतना से अपना उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने भी गणेश सिंह को ही हराने वाले सिद्धार्थ सिंह को लोकसभा के चुनावी मैदान में उतार दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि क्या सिद्धार्थ सिंह विधानसभा चुनाव की ही तरह एक बार फिर गणेश सिंह को हराते हैं या फिर गणेश सिंह लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला चुकाते हैं।


कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में ये नाम

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ

सीधी से कमलेश्वर पटेल

सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा

भिंड से फूल सिंह बरैया

मंडला से ओमकार मरकाम

देवास से राजेन्द्र मालवीय

खरगोन से पोरलाल खरते

टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार

धार से राधेश्याम

बैतूल से रामू टेकाम


भाजपा ने 24 सीटों पर उतारे ये प्रत्याशी


मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर

भिंड- श्रीमति संध्या राय

ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा

गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर- श्रीमति लता वानखेड़े

टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक

दमोह- राहुल लोधी

खजुराहो- वीडी शर्मा

सतना- गणेश सिंह

रीवा- जनार्दन मिश्र

सीधी- राजेश मिश्रा

शहडोल- हिमाद्री सिंह

जबलपुर- आशीष दुबे

मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगबाद- दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल- आलोक शर्मा

राजगढ़- रोडमल नागर

देवास- महेन्द्र सिंह सोलंकी

मंदसौर- सुधीर गुप्ता

रतलाम- अनिता चौहान

खरगोन- गजेन्द्र पटेल

खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतूल- दुर्गादास उइके