GST चोरी मामले में करणावत समूह ने पौने तीन करोड रुपए किए सरेंडर, 6 दिन से लगातार चल रही थी कार्यवाई, विभाग ने 30 से ज्यादा दुकानों को किया था सील - khabarupdateindia

खबरे

GST चोरी मामले में करणावत समूह ने पौने तीन करोड रुपए किए सरेंडर, 6 दिन से लगातार चल रही थी कार्यवाई, विभाग ने 30 से ज्यादा दुकानों को किया था सील


रफीक खान
मध्य प्रदेश में पान के बड़े 
कारोबारी करणावत समूह ने अंतत: स्टेट जीएसटी की दबिश के बाद करोड़ों की टैक्स चोरी को स्वीकार लिया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई गणना के अनुसार करणावत समूह ने पौने तीन करोड रुपए की राशि सरकारी खजाने में भी जमा कर दी है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई पिछले 6 दिनों से लगातार चल रही थी और SGST विभाग ने करणावत समूह की 40 से ज्यादा दुकानों को रडार पर लेकर सील कर दिया था l करनावत समूह पर की गई छापा मार करवाई में पौने तीन करोड रुपए टैक्स जमा कराए जाने की गणना प्राथमिक तौर पर है। अभी इस मामले में जांच पड़ताल कई दिनों तक की जाती रहेगी।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग ने इंदौर में करणावत समूह पर छापा मारा था। विभाग की एंटी इवेजन विंग कार्रवाई शुरू की थी। एक साथ करणावत समूह से जुड़ी करीब 42 दुकानों पर जांच शुरू की गई थी। कार्रवाई का केंद्र समूह का रजिस्टर्ड मुख्यालय स्कीम नंबर 140 स्थित मुख्यालय था। पहले तक समूह दावा करता रहा है कि वह पूरा टैक्स चुकाकर वैध तरीके से कारोबार करता है। जीएसटी, ब्याज व पेनाल्टी के तौर पर यह राशि चुकाई गई है। विभाग को पान मसाले के साथ आयातित सिगरेट व अन्य फ्लेवर व मसालों में टैक्स नहीं चुकाने के सबूत मिले थे। इसके साथ ही करणावत समूह द्वारा संचालित किए जा रहे मैस व भोजनालयों पर भी जांच की गई। इस पर भी टैक्स निकाला गया है। बीते वर्षों से यह समूह टैक्स सिर्फ उतनी ही बिक्री को दिखाकर चुकाया रहा था जिसका भुगतान आनलाइन माध्यमों से होता था। नकद भुगतान के ज्यादातर हिस्से को न तो दिखाया जा रहा था, न ही उस पर टैक्स जमा हो रहा था। इसी आधार पर कड़िया जोड़कर कुल बिक्री और खरीदी के साथ स्टाक का हिसाब लगाया गया।