मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत पनागर में बीते दिनों हुई एक महिला की अंधी हत्या की उलझी गुत्थी जब सुलझी तो चौंकाने वाला राज सामने आया। महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ही भतीजा था। दरअसल चाची विधवा थी और वह अकेली रहती थी। भतीजा न सिर्फ उस पर कई दिनों से बुरी नजर रख रहा था, बल्कि नहाते वक्त छिपकर उसे देखने चला आता था। चाची को यह नागवार गुजरा और उन्होंने उसे अच्छी खासी डांट-फटकार लगा डाली। उधर भतीजा चाची की इस डांट-फटकार से आग बबूला हो गया और उसने चाची का कत्ल कर डाला। पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 19 मार्च को पनागर के पड़ाव में रहने वाली 35 साल की महिला अलका की लाश उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली थी। अलका के पति की मौत हो चुकी थी और वो अकेले ही घर में रहकर सिलाई वगैरह करके अपनी जिंदगी बिता रही थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला पड़ोस में ही रहने वाला भतीजा हर्ष केशरवानी अलका पर बुरी नजर रखता था और बिना बुलाए ही कई बार उसके घर चला जाता था। चाची को नहाते हुए भी देखता था, जिसका पता अलका को चल गया था और उसने हर्ष को डांट भी लगाई थी। पुलिस की जांच के दौरान हर्ष पुलिस के इर्द गिर्द ही घूम रहा था इसलिए भी पुलिस को उस पर शक हुआ और जब पुलिस ने उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल लिया। आरोपी हर्ष ने पुलिस को बताया है कि वो 19 मार्च को अलका के घर पहुंचा था और उस दिन भी वो चाची अलका को नहाते हुए देख रहा था। ऐसा करते हुए चाची ने उसे पकड़ लिया था और वो माता-पिता व मोहल्ले वालों को ये बात बताने की बात कह रही थीं। इसलिए बदनामी के डर से उसने घर में ही रखे एक डंडे से उसकी हत्या कर दी थी।