MML HOTEL : जोर जोर से चीखने की आवाज आ रही थी मदन महल की एक होटल से, स्टाफ पहुंचा तो कमरे में युवक युवती की हालत देखकर होश उड़ गए - khabarupdateindia

खबरे

MML HOTEL : जोर जोर से चीखने की आवाज आ रही थी मदन महल की एक होटल से, स्टाफ पहुंचा तो कमरे में युवक युवती की हालत देखकर होश उड़ गए


रफीक खान
मदन महल थाना अंतर्गत एक होटल के कमरे से चीखने की आवाज़ जोर-जोर से आ रही थी। जैसे ही स्टाफ वहां पहुंचा तो वह भी चौक गया। होटल के कमरे के भीतर युवक तथा युवती की हालत देख फौरन पुलिस को बुलाया गया और फिर कार्रवाई शुरू की गई। होटल में ठहरे युवक युवती के बीच न जाने किस बात को लेकर कहा सुनी हुई और दोनों ने जहर खा लिया। घटना में युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि जबलपुर में एक होटल में युवक-युवती ने किराए पर कमरा लिया। युवक-युवती दोनों कमरे में गए लेकिन कुछ देर बाद ही कमरे से जोर जोर से चीखने की आवाजें आने लगीं। चीखने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी भागकर कमरे पर पहुंचे और जोर-जोर से दरवाजा पीटा। कुछ देर में युवक ने कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर का सीन देखकर होटल के कर्मचारियों के होश उड़ गए। एक ओयो होटल में मंगलवार शाम करीब 4 बजे युवक-युवती पहुंचे थे। दोनों ने अपना अपना आधार कार्ड दिया और एक कमरा बुक किया। आधार कार्ड के मुताबिक युवक का नाम विपिन जैन और युवती का नाम आकांक्षा गोस्वामी सामने आया है जो कि दमोह के रहने वाले हैं। जब कमरा खुलवाया तो आकांक्षा बिस्तर पर अचेत पड़ी थी और विपिन उल्टियां कर रहा था। दोनों ने जहर खा लिया था। पुलिस ने तुरंत युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां आकांक्षा की मौत हो गई है जबकि विपिन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों के परिजन को भी सूचना दे दी थी जिसके बाद दोनों के परिजन भी जबलपुर पहुंचे। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक-युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।