रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश की कुल्हाड़ी मार कर नृशंस हत्या कर दी गई। शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना अंतर्गत ग्राम शिमरा में हिस्ट्रीशीटर बदमाश का शव खून से सना हुआ सड़क पर पड़ा मिला। हिस्ट्रीशीटर बदमाश देर रात अपने घर पर छोटे भाई के यहां जाने की बात कह कर निकला था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से साक्षयों को जुटने की कोशिश की है। परिजनों से बातचीत के बाद यह सामने आया कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश की हत्या पुरानी रंजिश पर कतिपय लोगों द्वारा की गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है तथा गांव के ही करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि ग्राम सिमलार निवासी बलवरी सिंह पुत्र भुजवल सिंह यादव उम्र 48 वर्ष शनिवार की रात 11:30 बजे खेत पर अपने छोटे भाई जगदीश यादव से घर पर खाना खाने जाने की बात कह कर निकला था। इसके बाद वह न तो घर पहुंचा और न ही वापिस खेत पर लौट कर आया। सुबह करीब 6 बजे गांव वालों ने बलवीर यादव का शव सिमलार के रास्ते पर सड़क पर पड़ा देखा। बलवीर के शरीर पर धारदार हथियारों और चोटों के निशान थे। प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि हत्यारों ने बलवीर को सड़क पर घेर कर उसकी निर्मम मारपीट कर धारदार हथियारों से चोट पहुंचाकर मौत के घाट उतारा है।फिलहाल न तो हत्यारों का कोई सुराग लग सका है और न ही हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो सका है।