रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा बिल्डर आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा की सोमवार की रात छत से गिरने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अंकित मिश्रा को जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया। जहां स्थित प्राथमिक परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट करने की सलाह दी गई। रात करीब 12:00 बजे जबलपुर से अंकित मिश्रा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है।
गौरतलब है कि आलोक मिश्रा शहर की वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में शुमार है। वह कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे नगर निगम में पार्षद व एमआईसी के सदस्य भी रहे हैं। वर्तमान में उनका बिल्डरशिप का बड़ा काम है। कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा का पैतृक मकान यूं तो शोभापुर में है लेकिन वर्तमान में उनका पुत्र अंकित मिश्रा कटंगा स्थित घर पर रह रहा था। रात को वह छत पर गया था, ना जाने किस तरह से पैर स्लिप होने के कारण वह नीचे आ गिरा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे पहुंची हैं। शरीर के अन्य जगह पर भी चोट पहुंची है। घटना के बाद वह अचेत अवस्था में पहुंच गया। जबलपुर के चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण व उपचार के बाद उसे दिल्ली स्थित एम्स या मेदांता अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद परिवार जनों ने उक्त निर्णय लिया। घटना को लेकर अभी सिर्फ यही जानकारी आ रही है कि अंकित मिश्रा छत से सामान्य परिस्थितियों में गिरे हैं। मामले को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है तथा जांच की जा रही है।