रफीक खान
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी AICC ने बुधवार को 40 नाम वाली स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इसके अलावा मध्य प्रदेश की तीन सीट गुना, दमोह और विदिशा के लिए प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। गुना में ज्योत्रादित्य सिंधिया का सामना राव यादवेंद्र सिंह करेंगे तो विदिशा में शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले प्रताप भानु शर्मा मैदान में होंगे। दमोह में तरवर सिंह लोधी को चुनाव में उतर गया है। कांग्रेस पार्टी ने मुकेश नायक के नेतृत्व में अपने प्रवक्ताओं की सूची भी जारी कर दी।