रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा बिल्डर आलोक मिश्रा के पुत्र अंकित मिश्रा की बुधवार की सुबह मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई। अंकित मिश्रा ऐन होली के दिन रात को अपने घर की छत से गिरकर गंभीर रूप से आहत हो गए थे। अंकित मिश्रा को पहले स्थानीय जबलपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया था। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल एयरलिफ्ट करने की सलाह दी थी। रात को ही अंकित मिश्रा को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था।
गौरतलब है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके आलोक मिश्रा शहर के जाने-माने बिल्डर भी है। अंकित मिश्रा उनके बड़े पुत्र हैं। अंकित मिश्रा भी कांग्रेस के सक्रिय सदस्य तथा युवक कांग्रेस के पदाधिकारी थे। अंकित के दो बच्चे हैं। होली के दिन रात के वक्त कटंगा स्थित आवास पर न जाने किन परिस्थितियों का शिकार हुए और नीचे आ गिरे। घटना में उनके सिर तथा शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटे पहुंची थीं । रक्त रंजित अवस्था में अंकित को अस्पताल ले जाया गया। अंकित मिश्रा के छत से गिरने की घटना को गोरखपुर पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर अंकित मिश्रा किस तरह से घटना का शिकार हुए।