CM MOHAN YADAV : सीएम के गृह जिले में हैवानियत, युवक को पिलाई पेशाब, जूते से की गई पिटाई, जूते चप्पलों की माला पहनाकर किया गया गंजा - khabarupdateindia

खबरे

CM MOHAN YADAV : सीएम के गृह जिले में हैवानियत, युवक को पिलाई पेशाब, जूते से की गई पिटाई, जूते चप्पलों की माला पहनाकर किया गया गंजा



रफीक खान
मध्य प्रदेश के 
CM Dr MOHAN YADAV मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिला उज्जैन से एक सनसनीखेज हैवानियत वाली खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक एक युवक को अपने ही समाज की शादीशुदा महिला से प्यार करना और उसके साथ भाग जाना बहुत महंगा पड़ गया। समाज के लोगों ने युवक को पकड़ा पेड़ से बांधा, उसे पेशाब पिलाई, इसकी लात-घुसो, चप्पल-जूते से पिटाई की गई और फिर चप्पल-जूते की माला पहनाकर उसका सिर गंजा कर दिया गया। जिस औरत के साथ युवक भागा था, उससे भी पिटाई करवाई गई तथा बाद में उस औरत की भी समाज के लोगों ने पिटाई की। सोशल मीडिया पर यह खबर और वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन पुलिस फिलहाल पता नहीं लगा पाई है कि आखिर मामला कहां का है? पुलिस को अब तक किसी ने कोई शिकायत नहीं की है, जिसका हवाला देकर पुलिस अपने को मामले से अनभिज्ञ बता रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विवाहेत्तर संबंध के फेर में बंजारा समाज 
ने युवक को ऐसी सजा दी कि इंसानियत शर्मसार हो गई। महिला के ससुराल वालों के साथ समाज के तथाकथित लोगों ने युवक और महिला को राजस्थान से पकड़ा। गांव लाए। युवक को पेड़ से बांध दिया। जूते- चप्पल की माला पहनाई। मुंह में जूते ठूंसे गए। युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर लोग गाना गाते रहे। उसके मुंह में जूते ठूंसते हुए अपशब्दों की बौछार की। सिर पर जूते रखवाकर नाम-पता ठिकाना पूछा...युवक ने बताया भीलखेड़ा का हूं। पिता-दादा, परदादा का पता-ठिकाना भी पूछा।