रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बीवी के खौफनाक मंसूबे का राज उसके मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग ने खोल दिया। पति को बीवी की हरकतों पर शक हो गया था और उसके चलते उसने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग ऑन कर दी थी। पति ने जब मोबाइल की रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके होश उड़ गए और वह सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा। इस तरह पति अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर बीवी व हत्या की सुपारी लेने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि क्राइम सीरियल्स की तरह प्रेमी के प्यार में पागल एक महिला ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। मामला सीहोर का है जहां गंगा आश्रम में किराए से रहने वाले नेपाल सिंह वर्मा की शादी करीब 10 साल पहले कस्बा की रहने वाली मोनिका वर्मा के साथ हुई थी दोनों का एक साल का बेटा भी है। लेकिन शादी के इतने साल बाद मोनिका का प्रेम प्रसंग आष्टा के रहने वाले एक युवक से हो गया जो वर्तमान में इंदौर में रहता है। मोनिका प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। प्रेमी के प्यार में पागल मोनिका ने पति नेपाल सिंह की हत्या की साजिश रची और प्रेमी के दोस्त इंदौर निवासी सावन ठाकुर को 50 हजार रूपए में पति के मर्डर का कॉन्ट्रेक्ट दे डाला। पति नेपाल सिंह ने पुलिस को बताया है कि पत्नी मोनिका कुछ दिनों से दिन में कई बार फोन पर बात करती थी जिसे देखकर पति को उस पर शक हुआ। उसने पत्नी मोनिका के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग ऑन कर दी और एक दिन जब कॉल रिकॉर्डिंग सुनीं तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी मोनिका वर्मा व सुपारी किलर सावन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मोनिका का प्रेमी अभी फरार है।