BSP नेता के सिर में गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, मौके पर ही मौत, शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे मैरिज गार्डन - khabarupdateindia

खबरे

BSP नेता के सिर में गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, मौके पर ही मौत, शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे मैरिज गार्डन



रफीक खान

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी BSP के दिग्गज नेता महेंद्र गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महेंद्र गुप्ता छतरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बिजावर सीट से उन्हें टिकट दी थी। घटना की सूचना के बाद समूचे छतरपुर नगर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। छतरपुर एसपी अमित सांघी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तथा पड़ताल शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश आसपास के लगे सीसी कैमरो के जरिए फुटेज संग्रहित कर की जा रही है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महेंद्र गुप्ता ईशा नगर से छतरपुर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मैरिज गार्डन में जैसे ही बीएसपी नेता पहुंचे, वहां बदमाश पहले ही घात लगाकर मौजूद थे और मौका पाकर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। महेंद्र गुप्ता के सिर तथा पैर के अलावा शरीर के कई अंगों में गोली जा घुसी, जिससे उनकी अस्पताल पहुंचाने के पहले ही मौत हो गई। गौरतलाब है कि महेंद्र गुप्ता की गिनती बसपा के दबंग नेताओं में होती रही है। महेंद्र पर भी पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। लोगों से चले आ रहे पहले के विवाद के चलते महेंद्र गुप्ता की सुरक्षा में सरकारी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहते थे। महेंद्र पिछले कई सालों से बसपा में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे, जिससे उनकी गिनती जिले के कद्दावर नेताओं में की जाती रही है। पुलिस ने छतरपुर की सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी और सर्चिंग अभियान भी देर रात तक चला रखा है।