आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, आधा घंटे होती रही फायरिंग, 2 बदमाशों समेत पुलिसकर्मी भी घायल - khabarupdateindia

खबरे

आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, आधा घंटे होती रही फायरिंग, 2 बदमाशों समेत पुलिसकर्मी भी घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की सीमा रेखा पर चित्रकूट में आधी रात करीब 1:30 बजे पुलिस तथा बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। आधा घंटे तक दोनों और से फायरिंग चलती रही। इस घटना में दो बदमाशों समेत पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दरअसल पुलिस ने एक बड़ी लूट की वारदात के आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई थी। पुलिस ने जिन 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि यूपी के चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 1.30 बजे पुलिस और हथियार बंद कार सवार गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई।घायलों को चित्रकूट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि 9 मार्च की रात इन्हीं बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर 14 चक्का ट्रक व नकदी लूट ली थी। ट्रक सतना के किसी ट्रांसपोर्टर का है, जो प्रयागराज में रहकर कारोबार करता है। वारदात के वक्त चालक दिनेश यादव कौशाम्बी से ट्रक लेकर सतना आ रहा था। कार सवार बदमाशों ने ट्रक ओवरटेक कर चालक के हाथ-पैर बांधकर दूर ले जाकर फेंक दिया था। बदमाशों का सतना से भी कुछ न कुछ कनेक्शन है। लूटे गए ट्रक को लेकर बदमाश सतना ही आने वाले थे। पुलिस की गोली लगने से महताब अहमद निवासी गोपालपुर प्रतापगढ़ व मो शहीद निवासी प्रतापगढ़ घायल हुआ है। गिरफ्तार बदमाश सौरभ त्रिपाठी उर्फ निवासी बुधियामाई मंदिर दहिला मऊ थाना कोतवाली सदर, शोएब निवासी ताला बाजार थाना कंधई, कलीम निवासी नया माल गोदाम शहोदरपुर थाना कोतवाली व धनंजय सिंह यादव निवासी जगतीपुर थाना अंतु जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से पिछले सप्ताह लूटे गए ट्रक के अलावा एक कार समेत असलहे बरामद हुए हैं। पकड़े गए सभी बदमाश प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।