रफीक खान
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब चुनाव आचार संहिता की तरफ न सिर्फ आयोग और निर्वाचन अधिकारी निगाहें गड़ाए हुए हैं बल्कि लोग भी निगरानी में लग गए हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आईएसबीटी बस स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की फोटो नजर आ रही है। इस वीडियो और फोटो की जानकारी जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को भी दी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को इस पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए हैं। दरअसल सरकार की एजेंसियों द्वारा संचालित हो रही इन गाड़ियों पर दीनदयाल रसोई योजना के प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्स चस्पा किए गए हैं। इन फ्लेक्स पर ही प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री की फोटो लगी हुई है।