बार-बार कहने पर भी नहीं सुधर रहे थे PSM के प्राचार्य RK स्वर्णकार, संभागीय कमिश्नर ने किया सस्पेंड, लगातार किया जा रहा था पद का दुरुपयोग - khabarupdateindia

खबरे

बार-बार कहने पर भी नहीं सुधर रहे थे PSM के प्राचार्य RK स्वर्णकार, संभागीय कमिश्नर ने किया सस्पेंड, लगातार किया जा रहा था पद का दुरुपयोग

 

 





रफीक खान
जबलपुर संभाग के आयुक्त अभय वर्मा ने प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान पुराना प्रांतीय शिक्षण महाविद्यालय PSM के प्राचार्य आर के स्वर्णकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपने दो पेज के विस्तृत आदेश में संभाग आयुक्त अभय वर्मा ने कहा है कि बार-बार कहने पर भी अपनी कार्यप्रणाली में आरके स्वर्णकार द्वारा कोई सुधार नहीं लाया जा रहा था। बार-बार पद का दुरुपयोग देखा जा रहा था। यह सब एक शासकीय अधिकारी के लिए उचित नहीं कहा जा सकता। वरिष्ठ अधिकारियों की चेतावनियों को भी लगातार नजरअंदाज़ करने वाले आर स्वर्ण पर निलंबन का हंटर चलाया गया है। निलंबन अवधि में स्वर्णकार को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में संलग्न किया गया है। शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राम मनोहर तिवारी को पीएसएम प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है