सिहोरा सीट से प्रत्याशी रहीं एकता ठाकुर ने छोड़ा कांग्रेस का "हाथ"', कहा-कांग्रेस में अब बिल्कुल भी नहीं बचा अनुशासन, पीसीसी चीफ ने नहीं दिया मिलने के लिए समय - khabarupdateindia

खबरे

सिहोरा सीट से प्रत्याशी रहीं एकता ठाकुर ने छोड़ा कांग्रेस का "हाथ"', कहा-कांग्रेस में अब बिल्कुल भी नहीं बचा अनुशासन, पीसीसी चीफ ने नहीं दिया मिलने के लिए समय


Rafique Khan
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को लगातार झटके दर झटके लग रहे हैं। चंबल तथा मालवा के बाद अब महाकौशल में भी इसका सीधा नजारा देखने को मिल रहा है। सिहोरा विधानसभा क्षेत्र से कमलनाथ की खास पसंद और काफी जद्दोजहद के बाद प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रही कौशल्या गोटिया जैसों को दरकिनार कर प्रत्याशी बनाई गई एकता ठाकुर ने कांग्रेस का साथ और हाथ दोनों ही छोड़ दिया है। अब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं हैं और खुलकर कांग्रेस पर हमला बोल रही हैं। उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी में जरा भी अनुशासन नहीं बचा है। पीसीसी चीफ ने तो उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया।

विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार झेलनी वाली कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले महाकौशल की एक बड़ी नेत्री जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। कांग्रेस नेत्री ने अपने कुछ साथियों के साथ बहोरीबंद से भाजपा विधायक प्रणय पांडे की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। एकता ठाकुर वर्तमान में प्रदेश यूथ कांग्रेस की इकाई में भी थीं। एकता ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला। एकता ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का न्यौता ठुकराकर महापाप किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब बिल्कुल भी अनुशासन नहीं बचा है। उन्होंने कई बार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन उन्होंने समय ही नहीं दिया। जिससे आहत होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी है।