Rafique Khan
मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अंतर्गत विजई गांव के प्रभारी सरपंच की नृशंस हत्या कर दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि यह हत्या कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से की गई है। इतना ही नहीं आरोपियों ने सरपंच की दोनों आंखें भी फोड़ डाली। गांव में अरहर के खेत के बीच बरहा टोला के सरपंच की लाश जब मिली तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। परिजनों तथा ग्रामीणों ने मिलकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। पुलिस से हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की गई है। पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बिजही गांव में राहर के खेत में बरहा टोला के उप-सरपंच का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। इसके बाद एसआईटी बनाने और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स को बुलाने की मांग पर अड़े ग्रामीणों ने शव के पास ही करीब 10 घंटे तक धरना दिया। सरपंच समयलाल साहू, उम्र 42 वर्ष, घर से सुबह शौच के लिए खेत गए थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उप-सरपंच को धारदार हथियार से सर में और शरीर के कई स्थानों पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। समयलाल साहू वर्तमान में बरहा टोला पंचायत में उप-सरपंच थे। रविवार सुबह वह शौच के लिए गए थे लेकिन काफी देर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर राहर के खेत में खून से सना शव परिजन देख हैरान रह गए। लोगों की मांग थी कि मौके पर डॉग स्क्वॉड के साथ-साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी मौके पर आए और मामले की बारीकी से जांच की जाए। जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। राहर के खेत में सैकड़ों की तादाद में लोग बैठे रहे। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे।
1