सरकारी स्कूल के स्टोर रूम में बेहोश मिले किशोरी व युवक, जहरीली शराब पीने के संदेह पर पुलिस कर रही जांच, गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

सरकारी स्कूल के स्टोर रूम में बेहोश मिले किशोरी व युवक, जहरीली शराब पीने के संदेह पर पुलिस कर रही जांच, गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल




Rafique Khan
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल के स्टोर रूम में एक युवक व एक किशोरी के बेहोश पड़े होने से सनसनी व्याप्त है। बेहोश युवक व किशोरी के समीप शराब की कई बोतले पड़ी मिली है। जिनमें खाली के अलावा भारी बोतलें भी शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब में जहर मिलाकर पिया गया है और जिसके कारण ही दोनों की स्थिति नाजुक हो गई है। सूचना पाकर पुलिस ने युवक व किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस प्रथमदृष्टया जहरीली शराब का सेवन मानकर ही जांच कर रही है। इस घटना के पीछे क्या कारण है, इस बारे में अभी कोई भी बात सामने नहीं आ सकी है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा कला में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में बने स्टोर रूम में एक युवक और एक किशोरी अचेत अवस्था में मिले। खबर मिलने पर गांव में सन्नाटा छा गया, कई लोग मौके पर पहुंचे। युवक और किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। स्कूल के शिक्षक व बच्चे मंगलवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल पहुंचे। प्रार्थना होने के बाद क्लास लग गई थी। कुछ देर बाद सफाई कर्मी तेरसिंह कटारा किसी काम से स्टोर रूम पर गया तो स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था । अंदर जाकर उसने देखा तो 19 वर्षीय युवक और उसके पास 16 वर्षीय एक किशोरी अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। पास में ही जहर की बोतल और कच्ची शराब की पोटलिया पड़ी हुई थी। उन्होंने तत्काल प्रधान अध्यापक राजेश पांडे और अन्य लोगों को सूचना दी।

दोनों सोमवार रात में शादी में गए थे


इसके बाद गांव के लोगों को भी सूचना दी गई बड़ी संख्या में गांव के लोग और युवक व किशोरी के स्वजन मौके पर पहुंचे। युवक व किशोरी के स्वजन का कहना है कि गांव में शादी चल रही है। दोनों सोमवार रात में शादी में गए थे। वे रात में कब स्कूल पहुंचे किसी को पता नहीं है। माना जा रहा है कि दोनों रात 11 बजे बाद स्कूल में ताला तोड़कर घुसे थे। उन्होंने जहर क्यों पी लिया, यह भी पता नहीं चल पाया है।