Rafique Khan
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कार्यालय में बीती रात बम मिलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पिन लगे हथगोले की सूचना पर खुद एसपी डॉक्टर असित यादव मौके पर जा पहुंचे। भारी तादाद में पुलिस बल लगाया गया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। डॉग तथा बम स्क्वॉड को बुलाकर जांच कराई गई। सुबह से भी पुलिस तथा विभाग के संबंधित विवेचक लगातार जांच पड़ताल कर रहे हैं। यह बम कहां का है और यहां तक कैसे पहुंचा? इसका खुलासा अब तक हो नहीं पाया है। हालांकि यह बात सामने आ रही है कि फायरिंग रेंज एरिया पास में होने के कारण संभवतः यह यहां तक पहुंच गया होगा। बम काफी पुराना भी बताया जा रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रात करीब 11.30 बजे संघ कार्यालय में बम की सूचना विधायक कुशवाह को मिली तो उन्होंने पुलिस को इसके बारे में बताया। एसपी असित यादव नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। यहां एक पुराना हैंड ग्रेनेड मिला। यह हैंड ग्रेनेड संघ कार्यालय के पास में ऐसे स्थान पर पाया गया जहां अक्सर लोग एकत्र होते रहते हैं। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के अनुसार अभी संघ के बड़े पदाधिकारी कार्यालय में नहीं थे। पुलिस इस मामले की रास्ते में सीसीटीवी कैमरे और अन्य माध्यम से पड़ताल कर रही है। ग्रेनेड कहां से आया पुलिस अब इसकी जांच पड़ताल में जुटी है।
Home
Madhyapradesh
RSS कार्यालय में देर रात मिला बम, पिन लगे हथगोले को लेकर मचा हड़कंप, मौके पर खुद पहुंचे SP, डॉग व बम स्क्वॉड को भी बुलाया गया