पूर्व सांसद सहित 4 पर धोखाधड़ी की FIR, जमीन का सौदा कर ₹60 लाख रुपए हड़पने का आरोप, ग्वालियर पुलिस कर रही है मामले की जांच - khabarupdateindia

खबरे

पूर्व सांसद सहित 4 पर धोखाधड़ी की FIR, जमीन का सौदा कर ₹60 लाख रुपए हड़पने का आरोप, ग्वालियर पुलिस कर रही है मामले की जांच


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीन का सौदा कर ₹60 लाख रुपए हड़पने संबंधी मामले में एक पूर्व सांसद सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगे हुए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।मामले में शिकायतकर्ता ग्वालियर निवासी ही है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उप्र के पूर्व सांसद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर सहित चार लोगों के खिलाफ ग्वालियर के झांसी रोड थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिल्डर ने जमीन में साझेदार बनाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। ग्वालियर निवासी संजय ने शिकायत की है कि उसकी मुलाकात मुकेश कुमार घई से हुई थी। वह खुद को जमीन कारोबारी बताता था। उसने एक जमीन दिखाई। जमीन के बारे में उसने बताया कि यह जमीन उप्र के वाराणसी से पूर्व सांसद विजय सोनकर की है। जमीन वाराणसी की रेदास फाउंडेशन समिति के नाम पर है। इस समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद विजय सोनकर हैं। उन्होंने बताया कि विजय सोनकर ने जमीन का सौदा करने के लिए मुकेश को अधिकार दिए थे। संजय को विजय सोनकर से मिलवाने के लिए मुकेश दिल्ली ले गया। यहां 60 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। 30 लाख रुपये विजय सोनकर के भांजे जगदीश और दिलीप के बैंक खातों में भेजे गए। जबकि 30 लाख रुपये नकद दिए। इसमें 20 लाख रुपये विजय और 10 लाख रुपये मुकेश को दिए।इसके बाद लंबे समय तक जमीन को लेकर कोई चर्चा नहीं की। जमीन के प्रोजेक्ट को लेकर जब संजय ने चर्चा की तो कुछ समय बाद की कहकर टाल दिया।