₹40000 की घूस लेते ही दबोचा गया गोरा बाजार थाने का हवलदार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

₹40000 की घूस लेते ही दबोचा गया गोरा बाजार थाने का हवलदार, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई



Rafique Khan
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित गोरा बाजार थाना में पदस्थ पुलिस हवलदार को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबोच लिया। यह पुलिस हवलदार जमीन जायदाद के एक विवादित मामले की जांच के नाम पर रुपयों की मांग कर रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व की औपचारिकताओं के बाद जाल बिछाया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी पुलिस हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है। पुलिस हवलदार के घर भी लोकायुक्त पुलिस की टीम पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि लोकायुक्त पुलिस ने गोरा बाजार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को 40000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रधान आरक्षक का नाम उर्मेश ओझा है, जो कि प्रार्थी संदीप यादव से जमीन विक्रय की जांच के मामले में 50000 रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा 40000 रुपए में तय हुआ। गुरुवार को रात करीब साढ़े सात बजे जैसे ही हेड कांस्टेबल ने रिश्वत के रुपए लिए, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों में गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस के कार्यवाही अभी जारी है। ट्रैप दल में निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक कमल उईके, डीएसपी दिलीप झारबडे, निरीक्षक नरेश बड़ा शामिल थे।