मां-बाप को बंधक बनाकर पीटने और करोड़ों रुपए वसूलने वाली कलयुगी बेटी लखनऊ से गिरफ्तार, पति और बेटा अभी भी फरार, बामुश्किल फंस पाई पुलिस के जाल में - khabarupdateindia

खबरे

मां-बाप को बंधक बनाकर पीटने और करोड़ों रुपए वसूलने वाली कलयुगी बेटी लखनऊ से गिरफ्तार, पति और बेटा अभी भी फरार, बामुश्किल फंस पाई पुलिस के जाल में


Rafique Khan
राजधानी भोपाल निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर तथा उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बुरी तरह मारपीट करने वाली कलयुगी बेटी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। वृद्ध दंपति की यह बेटी इतनी शातिर थी कि भोपाल में दर्ज हुए प्रकरण के बाद फरार हो गई और फिर करीब दर्जन भर मोबाइल नंबर बदल बदल कर रहती रही। पुलिस को मुखबरों से यह जानकारी हासिल हुई कि आरोपी महिला लखनऊ में है तो उसे दबोचने के लिए जाल बिछाया गया और अंततः पुलिस को कामयाबी मिल गई। भोपाल में दर्ज प्रकरण के दो अन्य आरोपी महिला का पति अल्ताफ खान तथा बेटा मिथिल सक्सेना अभी भी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला को वृद्ध दंपत्ति के सामने ले जाकर पहचानवा दिया है।

गौर तलब है कि राजधानी भोपाल में एक कलयुगी बेटी ने अपने ही बुजुर्ग मां-बाप को पैसों के लिए बंधक बनाकर रखा था। बुजुर्ग दंपत्ति बीते चार महीने से बंधक बने हुए थे। आरोपी बेटी उनसे तीन करोड़ रुपए की मांग कर रही थी, नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करती थी। बुजुर्ग के दोस्त द्वारा पुलिस को पत्र लिखा मामले की जानकारी दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति को आजाद कराया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पद से रिटायर 80 वर्षीय सीएस सक्सेना और उनकी 76 वर्षीय पत्नी कनक सक्सेना अरोरा हबीबगंज कालोनी में रहते हैं। उनका एक 48 वर्ष का बेटा है, जो मानसिक रोगी है। बुजुर्ग दंपत्ति की एक बेटी है, जिसकी शादी एक कर्नल के साथ हुई है। आरोपी बेटी के दो बच्चे हैं। कुछ दिन पहले बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी अपने ससुराल वालों से लड़ाई करके भोपाल में अपने माता पिता के पास आ गई। आरोपी बेटी निधि सक्सेना अपने पिता सीएस सक्सेना से तीन करोड़ रुपए की मांग रही थी। इतनी राशि नहीं होने पर बुजुर्ग दंपत्ति ने देना से मना कर दिया, जिस पर बेटी ने अपने ही मां- बाप को बंधक बना लिया और अपने 21 वर्षीय पुत्र मेथिल सक्सेना के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट किया, इतना ही नहीं आरोपी ने बुजुर्ग दंपत्ति का सभी से मिलना जुलना भी बंद करवा दिया था। बुजुर्ग दंपत्ति से एटीएम छीना और सारे पैसे भी हड़प लिए थे।पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को खाने में महज एक रोटी ही दिया करती थी।

बुजुर्ग के दोस्त के पत्र से हुआ था खुलासा

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि इस मामले का खुलासा बंधक बुजुर्ग सीएम सक्सेना के दोस्त के आवेदन से हुआ। बुजुर्ग के दोस्त ने बुधवार (21 जून 2023) को पुलिस को एक आवेदन दिया। आवेदन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित बुजुर्ग दंपति की हालत देख कर दंग रह गई। सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग दंपति को उनकी बेटी के चंगुल से आजाद कराया गया। बुजुर्ग दंपति को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।