लाडली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डाले 1.29 करोड रुपए, वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे मंडला - khabarupdateindia

खबरे

लाडली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डाले 1.29 करोड रुपए, वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे मंडला


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 1 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि लाडली बहनों के खातों में शनिवार को अंतरित कर दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव मंडला में आरडी कॉलेज बड़ी खैरी में आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा शिलान्यास तथा अनेक विकास कार्यों के अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत जोहार व जय श्रीराम से की। सीएम यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के निमित्त आया हूं, आज बहुत आनंद आया मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार। रानी दुर्गावती ने गोंडवाना का मान बढ़ाया है। कांग्रेस ने नर्मदा का पानी का उपयोग नही किया, केवल अपनी सरकारें बनाई। मप्र में शिवराजसिंह व पीएम ने जरूर इस क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया। झांसी की रानी दुर्गावती ने जान दे दी,लेकिन झुकी नहीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंडला आगमन पर प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिक मंत्री सम्पतिया उइके, कमिश्नर अभय वर्मा, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, एसपी रजत सकलेचा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।

मंडला जाने के पहले जबलपुर में हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शनिवार को डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12.20 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा अल्पप्रवास पर डुमना पहुँचे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव का डुमना विमानतल पर स्वागत लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, आशीष दुबे, अखिलेश जैन एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने किया । डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री मण्डला रवाना हुये ।