"खाकी पर फिर लगा दाग" : थानेदार रात को कमरे में आने का ऑफर देता था महिलाओं को, थाने में हुई शिकायत, दिए गए जांच के निर्देश - khabarupdateindia

खबरे

"खाकी पर फिर लगा दाग" : थानेदार रात को कमरे में आने का ऑफर देता था महिलाओं को, थाने में हुई शिकायत, दिए गए जांच के निर्देश


Rafique Khan
जिस खाकी पर कानून व्यवस्था को बरकरार रखने और आम जनों की सुरक्षा का दायित्व है, वह भला इस तरह की घिनौना काम कर सकती है? आसानी से इस तरह की बातों पर यकीन नहीं होता है। लेकिन आए दिन ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में इस बार एक थानेदार ने खाकी पर दाग लगाया है। यहां थाने पहुंची शिकायत में कहा गया है कि थानेदार महिलाओं को रात में कमरे में आने का ऑफर देता है। अगर उसकी मंशा को पूरा नहीं किया गया और ऑफर को ठुकराया गया तो फिर वह झूठे केसो में फसाने की धमकी देता है। एक नहीं अनेक महिलाओं की शिकायत पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए थानेदार के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। अब अगर पुलिस को वाकई में इस तरह के घिनौने दागों से बचना है तो निष्पक्षता से जांच कर न सिर्फ सच्चाई को उजागर करना होगा बल्कि प्रभावी कार्रवाई भी सुनिश्चित करना होगी।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मुरैना सिटी कोतवाली थाना इलाके की सिंहल बस्ती में रहने वाली 5 महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रमन भील पर गंभीर आरोप लगाते हुए टीआई से शिकायत की है। महिलाओं का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर रमन भील उन्हें कई दिनों से परेशान कर रहा है। वो फोन पर उनसे अश्लील बातें करता है और रात में कमरे पर आने का ऑफर देता है। जब महिलाओं ने सब इंस्पेक्टर की हरकतों का विरोध किया तो उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। सब इंस्पेक्टर के लगातार बनाए जा रहे दबाव से परेशान हो चुकी महिलाओं ने एक समाजसेवी के साथ थाने पहुंचकर अब उसकी शिकायत दर्ज कराई है। सब इंस्पेक्टर रमन भील के द्वारा की जाने वाली अश्लील बातों की कॉल रिकॉर्डिंग भी महिलाओं ने की है और उसे सबूत के तौर पर टीआई को सौंपा है। महिलाओं के द्वारा सब इंस्पेक्टर की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायत की जांच महिला अधिकारी को सौंपी गई है साथ ही विभागीय जांच भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।