"कमलनाथ" के गढ़ में पहुंचे CM मोहन यादव, लाइन लगाकर कांग्रेसियों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता - khabarupdateindia

खबरे

"कमलनाथ" के गढ़ में पहुंचे CM मोहन यादव, लाइन लगाकर कांग्रेसियों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता


Rafique Khan
मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों की भगदड़ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हताशा और निराशा के साथ ही कमलनाथ जैसे दिग्गज नेताओं के भाजपा में जाने की अटकलो के बाद अस्थिरता का माहौल भी निर्मित हो गया है। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में रोड शो किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे और उन्होंने लाइन लगाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस से पलायन कर भाजपा में जा रहे नेता व कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी के भीतर से सियासत जमकर हो रही है लेकिन इस तरह की घटनाओं को रोकने या इसकी पुनरावृत्ति पर ब्रेक लगाने के लिए किसी के पास कोई इलाज नजर नहीं आ रहा है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा और बालाघाट में रोड शो भी किया। छिंदवाड़ा में सीएम के सामने पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे सहित कांग्रेस के 48 कार्यकर्तापदाधि कारी भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने लोस चुनावों को लेकर कहा कि पीएम मोदी का ये युग बदलाव का है। इससे कई लोगों का मन डांवाडोल हो रहा है। कोई आज तो कल भाजपा में आएगा, यही सत्य है। सीएम ने छिंदवाड़ा के भाषण में कमलनाथ, नकुलनाथ का न नाम लिया और न कोई आरोप लगाए। सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि बहनों, हर 10 तारीख को बराबरी से आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आ रहे हैं, लेकिन इस बार और जल्दी आने वाले हैं, क्योंकि अगला महीना शिवरात्रि और होली जैसे कई त्यौहार हैं। सीएम ने यहां 865 करोड़ रुपए के विकास कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किया। सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई को कौन भूल सकता है, ऐसे व्यक्तित्व जिन्होंने विपक्ष को भी गौरवान्वित किया। मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटो में से एक छिंदवाड़ा सीट ही है जो भाजपा के पास नहीं है। भाजपा पूरी 29 सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रही है।