आखिरकार BJP में चले ही गए जबलपुर महापौर अन्नू, डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते सहित करीब दो दर्जन कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल Rafique Khan - khabarupdateindia

खबरे

आखिरकार BJP में चले ही गए जबलपुर महापौर अन्नू, डिंडोरी के जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते सहित करीब दो दर्जन कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल Rafique Khan



Rafique Khan
 
लंबे समय से जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जाती रही है। बुधवार को अन्नू ने आखिरकार भोपाल पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम ही लिया। अन्नू के अलावा विधानसभा चुनाव में हारे हुए कुछ प्रत्याशियों तथा कमलनाथ सरकार में महाधिवक्ता रहे एक वरिष्ठ अधिवक्ता के भी भाजपा में जाने की चर्चाएं काफी सरगर्म है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में एक तरह से भगदड़ मची हुई है। प्रदेश भर के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। पिछले दिनों ही सिहोरा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रही, एकता ठाकुर ने भाजपा को अपनाया था। बुधवार को जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू तथा डिंडोरी जिला पंचायत के अध्यक्ष रुदेश परस्ते समेत करीब दो दर्जन लोगों ने राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर ली।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि यह सभी कांग्रेसी नेता संगठन को बिना कोई जानकारी दिए तथा कल सुबह भोपाल जा पहुंचे वहां पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सभी को सदस्यता ग्रहण कराई। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के लगभग सभी मंत्री जिसमें राकेश सिंह और प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे। डिंडोरी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्यवहार, डिंडोरी कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य हीरा रदेश परस्ते, पार्षद डिंडोरी रजनीश राय, रितेश जैन, राजेश पाराशर, रुपाली जैन, डिंडोरी जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा धुर्वे, जनपद पंचायत करंजिया उपाध्यक्ष गीता पत्ता, जनपद सदस्य जनपद पंचायत डिंडोरी मोना हेरौंदे जनपद सदस्य करंजिया शिवकुमारी, जनपद सदस्य जनपद पंचायत अमरपुर मल्टी तिवारी, पूर्व जनपद सदस्य गोकुल भाटिया जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस रोशन पंद्रे मुख्य तौर पर शामिल है। इनके अलावा बड़ी संख्या में इन नेताओं के साथ जुड़े समर्थक भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।