डॉ. संदीप नेमा समेत अन्य धर्म सेवियों का हुआ सम्मान, श्री श्याम नगर रामायण मंडल का 32वां वार्षिक उत्सव संपन्न - khabarupdateindia

खबरे

डॉ. संदीप नेमा समेत अन्य धर्म सेवियों का हुआ सम्मान, श्री श्याम नगर रामायण मंडल का 32वां वार्षिक उत्सव संपन्न



Rafique Khan
जबलपुर में लंबे समय से सामाजिक तथा धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षाविद डॉक्टर संदीप नेमा समेत धर्म सेवियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री श्याम नगर रामायण मंडल के 32वे वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान हुआ है। गरिमामय समारोह में बड़ी संख्या में समाज सेवी तथा धर्म सेवी उपस्थित रहे।

जानकारी के अनुसार श्री श्याम नगर रामायण मण्डल का 32 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह आज धर्मसेविका श्रीमती राजकुमारी शिवहरे "माताजी" के पावन सान्निध्य में शिवहरे हाऊस चौकीताल में, सोल्लासपूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम दरबार के पूजनोपरान्त सुन्दरकाड पाठ से हुआ । जिसमें भजनों की सुमधुर प्रस्तुति पर भक्तजन आनन्दित खूब थिरके । इस अवसर पर धार्मिक क्षेत्र में,अनवरत्‌ 25 वर्षों से विशिष्ट सेवाएँ प्रदान करने हेतु धर्मसेवी पं.राजेश पं. राजेश शुक्ला,ओमप्रकाश शिवहरे, डॉ. संदीप नेमा, के.डी.भास्कर को शाल,श्रीफल व श्रीराम दरबार भेंट कर धर्मसेवी अलंकरण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पं.अवधेश गौतम, योगेश-सुनीता शिवहरे,पं.सुशील दुबे,हरिओम शिवहरे,आलोक गुमाश्ता,विजय तिवारी,छत्रपति खत्री, सोनू परोहा, मोनू द्विवेदी,बाबूलाल पटैल, प्रदीप कुमार,जुगल किशोर आदि अनेक जन उपस्थित रहे
।