Rafique Khan
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कलेक्टर निवास पर बने कैंप ऑफिस में हो रही एक बैठक के दौरान कुछ ऐसा घटित हो गया, जिससे सारे प्रशासनिक अमल में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल यहां मीटिंग के दौरान ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर BDO ने आगरा के कलेक्टर जिला अधिकारी DM को न सिर्फ गाली गलौज कर बेइज्जत किया बल्कि उन पर जूते से हमला तथा हाथापाई कर मारपीट भी की गई। इस तरह की घटना को अंजाम देने के बाद तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीडीओ भागने में कामयाब हो गया। आगरा पुलिस ने अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है तथा फरार बीडीओ की तलाश की जा रही है। अब तक बीडीओ के आधा दर्जन से ज्यादा संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी है लेकिन उसका कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से आवास स्थित कैंप कार्यालय पर बैठक के दौरान मारपीट, गाली-गलौज करने वाला खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) अनिरुद्ध सिंह चौहान मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार है। पिछले 24 घंटे से मोबाइल बंद है। पुलिस आरोपित बीडीओ की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। डीएम पर हुए हमले के मामले में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पंकज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।
पहले भी तलवार लेकर दौड़ा चुका है
बताया जाता है कि बीडीओ अनिरुद्ध सिंह चौहान प्रांतीय विकास सेवा पीडीएस संवर्ग कर्मचारी हैं। तीन साल से एत्मादपुर में तैनात थे। घटना से तीन दिन पहले बरौली अहीर का चार्ज मिला था। वर्ष 2020-21 में एत्मादपुर में तैनाती के दौरान तत्कालीन परियोजना निदेशक भीमजी उपाध्याय ने ब्लॉक का निरीक्षण किया था। तब ब्लॉक पर खामियां मिलने पर बीडीओ को फटकार लगाई तो विवाद बढ़ गया था। बताया जा रहा है तब वह परियोजना निदेशक के पीछे तलवार लेकर दौड़े थे। विकास भवन के अधिकारियों ने मामले में समझौता कराया था। जिलाधिकारी और बीडीओ के बीच हुआ विवाद सोशल मीडिया पर गूंज रहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि डीएम ने बीडीओ पर पेपरवेट फेंका। जवाब में बीडीओ ने जूता फेंक कर मारा। हालांकि तहरीर में जूता या पेपरवेट का जिक्र नहीं है।