Rafique Khan
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक सरकारी टीचर डेटिंग एप के जरिए अज्ञात युवक को अपना दोस्त बन बैठी। इस चक्कर में न सिर्फ सरकारी टीचर ने अपनी आबरू गंवाई बल्कि वे 30 लाख रुपए से भी लुट गई। पीड़ित सरकारी स्कूल टीचर दिव्यांग है तथा जब ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई तो मामला पुलिस को पहुंचा दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है तथा युवक की तलाश करने की कोशिश हो रही है।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि डेटिंग एप पर 26 साल की सरकारी स्कूल टीचर रश्मि (बदला हुआ नाम) की पहचान साल 2020 में सूरज मदान निवासी मूसाखेड़ी से हुई थी। तब सूरज मदान ने उसे बताया था कि वो मुंबई का रहने वाला है। धीरे-धीरे दोनों के बीच चैटिंग होने लगी और उनकी दोस्ती बढ़ गई। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद मार्च 2020 में सूरज उसे घुमाने के लि चोरल पिकनिक स्पॉट पर ले गया जहां से वो उसे अपने इंदौर स्थित एक घर में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में ले नशा देकर पिला दिया। रश्मि के बेहोश होने पर सूरज ने उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी ले लिए। पीड़िता रश्मि (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए आगे बताया कि रेप करते वक्त ली गई तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी सूरज मदान अब तक उससे करीब 30 लाख रुपए भी अब तक ले चुका है। सूरज इतना शातिर है कि वो रश्मि को लगातार शादी का झांसा भी देता रहा और ब्लैकमेल कर पैसे भी लेता रहा। कुछ दिन पहले जब रश्मि ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो सूरज उसे कनाड़िया इलाके के आर्य मंदिर ले गया और वहीं पर छोड़कर फरार हो गया।