Rafique Khan
मध्य प्रदेश के दमोह जिला अंतर्गत हिंडोरिया में सोमवार की दोपहर गिट्टी से भरे एक डंपर ने दो बाइको में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक तथा उन पर सवार तीन युवकों के परखच्चे उड़ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और शवो का इतना बुरा हाल हुआ कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया। घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों की भीड़ के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंची। शवों को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक गिट्टी से भरे डंपर ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और डंपर पुलिया से नीचे पलट गया। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव के परखच्चे उड़ गए। डंपर क्रमांक आरजे 44 जीए 1018 गिट्टी भरकर दमोह से हिंडोरिया जा रहा था।हिंडोरिया के ताज पुलिया के समीप दो बाइक पर तीन लोग सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान डंपर चालक ने दोनों बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी और डंपर तेज गति में होने के कारण टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गया। इस घटना में बाइक के टुकड़े-टुकड़े हो गए तो वहीं शव भी कई हिस्सों में बट गए। तत्काल ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकित्रत हो गई और हिंडोरिया पुलिस को सूचित किया गया। डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है इनमें कपिल पिता बलीराम अहिरवार 35 निवासी हिंडोरिया वार्ड क्रमांक 11, दूसरी बाइक पर सवार अनिमेष मिश्रा 20 निवासी निमरमुंडा और वंश मिश्रा 16 निवासी निमरमुंडा के रूप में हुई है। पहले केवल कपिल की पहचान हो पाई थी क्योंकि बाकी दोनों शव क्षत-विक्षत हो चुके थे और उन्हें पहचानना मुश्किल था। घटना के बाद डंपर चालक फरार है उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।