बुंदेलखंड केसरी कुश्ती स्पर्धा में बाजी मारने के लिए शुरू हुई तैयारी, किया जाएगा कुश्ती टीम का गठन - khabarupdateindia

खबरे

बुंदेलखंड केसरी कुश्ती स्पर्धा में बाजी मारने के लिए शुरू हुई तैयारी, किया जाएगा कुश्ती टीम का गठन


Rafique Khan
सागर में आयोजित होने वाली बुंदेलखंड केसरी कुश्ती स्पर्धा के लिए जबलपुर जिले में कुश्ती टीम का गठन किया जाएगा। इस कुश्ती स्पर्धा में बाजी मारने के लिए जबलपुर के वरिष्ठ पहलवान सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। सिलसिले में इंडियन स्टाइल कुश्ती महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं। जल्द ही जिले में कुश्ती टीम का गठन किया जाएगा ताकि बुंदेलखंड केसरी कुश्ती स्पर्धा में जबलपुर का परचम लहरा सके।

पहलवान अर्जुन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 28.02.2024, दिन बुधवार, समय सुबह 9ः00 बजे से, स्थान पंचायती अखाड़ा, धनपत सिंह उस्ताद गोरखपुर में जिला कुश्ती टीम का गठन किया जायेगा1 जिसमें जबलपुर के अनेंक अखाड़ों के विभिन्न भार वजनों जैसे 50 कि.ग्रा., 55 कि.ग्रा., 60 कि.ग्रा., 65 कि.ग्रा., 70 कि.ग्रा. 70 कि.ग्रा. से अधिक 80 कि.ग्रा. तक के पहलवानों का वजन देकर हिस्सा लेंगे1 इस चयन ट्रायल के अतिथि के रूप में पंचायती अखाड़ा के अध्यक्ष डाॅ॰ अनिल ठाकुर, इंडियन स्टाईल कुश्ती महासंघ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन यादव और जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशोरी सिंह लोधी की उपस्थिति में चयन ट्रायल आयोजित की जावेगी। जो कि विजयी पहलवान 2 और 3 मार्च 2024 को आयोजित बुंदेलखंड केशरी कुश्ती स्पर्धा, पी॰टी॰सी॰ ग्राउंड, पहलवान बब्बा के सामने, सागर (म॰प्र॰) में भाग लेंगे। सभी पहलवानों से चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील अरूण चंद्रवंशी, दीपक खलीफा, दुर्गाशंकर, जगदीश माझी, मंतो पह॰, नर्बद काछी, विशाल नामदेव, जयवीर सिंह बैस, राकेश यादव, एवं जिला कुश्ती संघ समस्त पदाधिकारियों ने की है।