"भाजपा पार्षद" और स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर के सीने में घोंप दिया बका, गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल, डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज किया रेफर - khabarupdateindia

खबरे

"भाजपा पार्षद" और स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर के सीने में घोंप दिया बका, गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल, डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज किया रेफर


Rafique Khan 

मध्य प्रदेश के विंध्याचल स्थित सतना जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। मामला यूं है कि भाजपा पार्षद तथा स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर पर एक फल बेचने वाले ने जानलेवा हमला कर दिया है। आरोपी फल वाले ने पार्षद पर धारदार हथियार बका घोंप कर गंभीर चोट पहुंचाई है। घायल पार्षद को पहले सतना जिले की अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन स्थिति गंभीर पाते हुए चिकित्सकों ने संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतना में भाजपा पार्षद और स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर महेंद्र पांडेय पर एक फल बेचने वाले ने जानलेवा हमला कर दिया। मंगलवार रात को कहासुनी के दौरान आरोपी ने पार्षद के सीने में बका घोंप दिया। पार्षद की हालत गंभीर है। उन्हें सतना जिला अस्पताल से रीवा रेफर किया है। आरोपी फरार है। दुकान सड़क पर होने के कारण मंगलवार रात करीब 9.30 पर पार्षद महेंद्र पांडेय की रामपाल से कहासुनी हो गई। इसी बीच रामपाल ने नारियल काटने वाला बका उठा कर महेंद्र के सीने में घोंप दिया। इस दौरान वहां अन्य फल विक्रेता भी मौजूद थे। वे पार्षद को जिला अस्पताल लेकर गए। मैहर के लेने वाले रामपाल गुप्ता ने 4-5 दिन पहले ही कोठी मोड के पास सड़क पर मैजिक वाहन में फल की दुकान लगाना शुरू किया था। उसका रिश्तेदार रोहित गुप्ता वहां पहले से ही व्यंकटेश फ्रूट्स के नाम से फल की दुकान लगाता आ रहा है।