भाजपा नेता को ग्वालियर से उठा ले गई UP पुलिस, हत्या और लूट के केस में है आरोपी, दतिया के पिता-पुत्र शॉर्ट एनकाउंटर में लिए गए हिरासत में - khabarupdateindia

खबरे

भाजपा नेता को ग्वालियर से उठा ले गई UP पुलिस, हत्या और लूट के केस में है आरोपी, दतिया के पिता-पुत्र शॉर्ट एनकाउंटर में लिए गए हिरासत में


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अंतर्गत डबरा से यूपी पुलिस एक भाजपा नेता सराफा व्यापारी आरोपी तथा अन्य को हिरासत में ले गई है। तीनो लूट और हत्या के केस में आरोपी बताए जा रहे हैं। मंगलवार की रात को की गई इस कार्रवाई में पिता पुत्र दतिया निवासी को शॉर्ट एंड काउंटर के बाद हिरासत में लिया गया है। तीनों आरोपियों पर उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अंतर्गत पनवाड़ी की हत्या वा लूट की घटना से जुड़े होना बताया जा रहा है। इस संबंध में ग्वालियर पुलिस द्वारा कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 25 जनवरी 2024 की शाम को महोबा जिला अंतर्गत पनवाड़ी में एक सर्राफा व्यापारी अजयकांत सोनी को सरे राह गोली मार दी गई थी। गंभीर अवस्था में अजयकांत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 28 जनवरी 2024 को उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि आरोपी सर्राफा व्यापारी अजय कांत के पास से ढाई किलो सोना और 25 किलो चांदी के आभूषणों से भरे बैग तथा करीब ₹300000 नगद लेकर फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई तो जांच में उजागर हुआ कि शाहिद उसका पिता हमीद तथा आनंद प्रजापति नाम के यह तीन कारोबारी इस लूट तथा हत्या की घटना से जुड़े हुए हैं। महोबा पुलिस डबरा पहुंची और वहां से सर्राफा कारोबारी रवि सोनी, भाजपा नेता याकूब खान और बाली खान को साथ ले गई। भाजपा नेता का बैंड और डीजे का भी कारोबार है। ऐसा बताया जा रहा है कि महोबा पुलिस द्वारा पनवाड़ी में ही मुठभेड़ के दौरान नईम और शकूर को पकड़ा जो दोनों पिता पुत्र हैं, दोनों को ही पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को महोबा जिला अस्पताल में उपचार प्रदान कराया जा रहा है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों से सघन पूछताछ कर हत्या तथा लूट की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। दोनों ओर से हुई फायरिंग में हत्याकांड के आरोपी आंनद प्रजापति निवासी रानीपुरा दतिया मध्यप्रदेश व सईद निवासी पहाड़िया महोबकंठ के पैरों में गोली लगी। लूट का माल बरामद होने की भी बात कही जा रही है।