ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की प्रतिमा, दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, डंडे - रॉड भी चले, कई गाड़ियां जलाई गई, TI को किया सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

ट्रैक्टर से गिराई सरदार पटेल की प्रतिमा, दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, डंडे - रॉड भी चले, कई गाड़ियां जलाई गई, TI को किया सस्पेंड


Rafique Khan
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में गुरुवार को बवाल हो गया। जिले के माकड़ोन क्षेत्र में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा को पहले रॉड और डंडे से क्षतिग्रस्त किया गया और उसके बाद ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। यहां दो पक्षों में जमकर पथराव चलता रहा। टकराव की स्थिति में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मामले को लेकर प्रदेश सरकार ने चिंता व्यक्त की है। भोपाल से निर्देश के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल तथा उसके आसपास व संपर्क वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। मामले में प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा की गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उज्जैन में गुरुवार सुबह सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर प्रतिमा गिरा दी। इसके बाद रॉड और पत्थर मारकर प्रतिमा में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। दोनों पक्षों में पथराव और लाठियां चलीं। भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ गाड़ियों में आग लगा दी। कई दुकानों में भी पथराव किया है। माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है। भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगे। वहीं पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं। मामला पंचायत में विचाराधीन है। बुधवार रात किसी ने इस जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों को इसका पता चला तो वे सुबह हंगामा शुरू हो गया। मूर्ति गिरा दी। इस बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। इस मामले में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित कर दिया गया है। घटना में घायल सब इन्स्पेक्टर लालचन्द शर्मा का उपचार चल रहा है। घटना के बाद एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए।