पूर्व मुख्यमंत्री बोले- जहां-जहां पांव पड़े राहुल के, वहां-वहां हो गया बंटाढार, शिवराज ने कहा- हमारी सेना तैयार लेकिन सामने वाला तो हो कोई निपटने के लिए - khabarupdateindia

खबरे

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- जहां-जहां पांव पड़े राहुल के, वहां-वहां हो गया बंटाढार, शिवराज ने कहा- हमारी सेना तैयार लेकिन सामने वाला तो हो कोई निपटने के लिए


Rafique Khan

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा पहुंचकर भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जहां-जहां राहुल बाबा के पांव पड़े हैं, वहां-वहां बंटाढार हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिए हमारी सेना पूरी तरह तैयार है लेकिन सामने कोई मुकाबला करने वाला ही नजर नहीं आ रहा है। यहां तक कि सामने वाले का तो सेनापति ही गायब है। मुकाबले में तो तभी मजा आएगा, जब सामने कोई लड़ने वाला भी आए। शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर तंज किए और कहा कि उसका बुरा हाल है। बनने से पहले ही यह गठबंधन बिखर चुका है।

विदिशा के ढोलखेड़ी सोराई बाईपास और पुल के लोकार्पण समारोह के अलावा लोकसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में शिवराज ने शिरकत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की क्या कहें, हाल बेहाल है, बनने से पहले ही बिखर गया। जहां-जहां पांव पड़े राहुल के वहां-वहां बंटाढार, बंगाल में पहुंचने से पहले ही ममता ने कह दिया कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देँगे, पंजाब में आप ने कह दिया हम कोई सीट नहीं देंगे और बिहार में नीतिश कुमार ने अवसरवादी गठबंधन की हालत देखकर यह तय किया कि अब देश का भला मोदीजी के नेतृत्व में ही होगा, इसलिए वे भी एनडीए के साथ हैं। अब खरगे बेचारे क्या करें, उनकी कौन सुनने वाला है। मप्र में पूरी 29 सीटों पर जीत का दावा विदिशा में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि देश में भाजपा इस चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी और मेरा दावा है कि मप्र में 29 में से 29 सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर बन गया, अब राम राज्य आएगा और राष्ट्र मंदिर भी बनेगा। अब मोदी जी के हाथों समर्थ, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। ढोलखेड़ी के कार्यक्रम में चौहान ने बच्चों से कहा कि तुम बस मेहनत से पढऩा, तुम साढ़े तीन फीट के हाड़ मांस के पुतले नहीं हो, तुम अनंत शक्तियों के भंडार हो। दृढ़ निश्चय कर लो तो तुम्हें सफलता से कोई नहीं रोक सकता।