पुलिस वाले ने मारे चांटे, विचलित होकर आदिवासी युवक झूल गया फांसी पर, गुस्साए लोगों ने रतलाम में थाना घेर कर किया प्रदर्शन, पुलिस कर्मी सस्पेंड - khabarupdateindia

खबरे

पुलिस वाले ने मारे चांटे, विचलित होकर आदिवासी युवक झूल गया फांसी पर, गुस्साए लोगों ने रतलाम में थाना घेर कर किया प्रदर्शन, पुलिस कर्मी सस्पेंड


Rafique Khan

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे आदिवासी युवक को डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी ने रोका और उसे किसी बात पर चांटे मार दिए। आदिवासी युवक को पुलिसकर्मी का यह रवैया बेहद नागवार गुजरा और उसने घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आदिवासी युवक के परिजनों तथा परीचितों में आक्रोश उबल पड़ा। उन्होंने शव रखकर थाने को घेर लिया तथा काफी देर तक प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया तथा जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।



जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 22 वर्षीय गणेश मईड़ा पुत्र छगन मईड़ा निवासी रतलाम रोड बाजना ने शनिवार दोपहर अपने घर में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार के किसी सदस्य ने उसे फांसी पर लटका देखा तो उसे फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसे बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया। कुछ ही देर में खबर फैली तो लोग अस्पताल में एकत्र हुए। इसके बाद स्वजन व लोग बाजना थाने पर पहुंचे तथा पुलिस को बताया कि 24 जनवरी की रात बाजना से करीब आधा किलोमीटर स्थित एक ढाबे पर गणेश गया था। वहां पुलिस वाहन से आरक्षक शफीउल्लाह व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे थे तथा गणेश के साथ मारपीट की गई थी। रतलाम जिले के ग्राम बाजना में एक युवक ने खुदकुशी कर ली। स्वजन व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि उसके साथ एक पुलिसकर्मी ने मारपीट की थी। वह थाने पर शिकायत करने भी गया था लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे तथा पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीण थाना परिसर में धरना देकर पुलिसकर्मियों पर एफआइआर व उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे है। जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार व ग्रामीण थाने पर ही डटे हुए है।वहीं स्वजन व अन्य लोग थाना परिसर पर धरने पर बैठ गए, उनकी मांग है कि संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआइआर कर उन्हें बर्खास्त किया जाए, तभी उसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा।