मध्य प्रदेश के मैहर जिले में स्थित देशभर में प्रख्यात मां शारदा देवी के मंदिर में एक श्रद्धालु ने हवन कुंड पहुंचकर अपनी गर्दन चढ़ाने की कोशिश की। प्रयागराज निवासी युवक ने चाकू से अपना गला काटा, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। गंभीर अवस्था में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान मंदिर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मैहर जिले की मां शारदा देवी मंदिर में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने अपना गला रेत दिया। युवक ने धारदार चाकू से अपना गला काटकर मंदिर के हवन कुंड में अपना सिर चढ़ाने की कोशिश की। उसे लहूलुहान हालत में देखने के बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मैहर पुलिस को दी। युवक के गर्दन काटने की खबर मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु का नाम लल्ला राम दहिया उम्र 37 है और वह प्रयागराज का रहने वाला है। युवक के गर्दन पर गहरा घाव हो गया है। फ़िलहाल घायल युवक का अस्प्ताल में इलाज जारी है।