Rafique Khan
हिंदल वली सरकार, शहंशाहे हिंदुस्तान, हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज रहमतुल्ला अलेह के उर्स की छठी शरीफ उनके अस्ताना ए मुबारक अजमेर शरीफ समेत पूरे देश में मनाई गई। इस मौके पर गरीब नवाज के चाहने और मानने वाले श्रद्धालुओं ने न्याज फातिहा का आयोजन किया। महफिले समा और लंगर के एहतिमाम भी बड़े पैमाने पर किए गए। गरीब नवाज की छठी की धूम मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी खासी देखी गई।
आगा चौक दरगाह में आयोजन
जबलपुर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों मे जगह जगह कुल शरीफ और लंगर के आयोजन किये गए । गरीब नवाज़ की शान मे दिन भर कलाम गूंजते रहे। रानी ताल आगा चौक स्थित हज़रत किबला शाह मिरजा आगा मोहम्मद साहब की दरगाह में बाद नमाज़ मगरिब महफिल व न्याज़ का एहतेमाम किया गया। यहां महफिले समा के उपरांत आगा साहब दरगाह के साथ सज्जादा नशीन हजरत मिर्जा हसन निजामी (रूमी भैया हुजूर) ने कनाडा से स्काइप पर गरीब नवाज के जीवन पर प्रकाश डाला। रूमी भैया हुजूर ने अपने संदेश में कहा कि न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि समूचे विश्व में गरीब नवाज ने सर्व धर्म सद्भाव और शांति का झंडा लहराया है। उन्होंने गरीब नवाज द्वारा इंसानियत के रास्ते पर चलने के दिए गए पैगाम को रेखांकित करते हुए लोगों से उस पर अमल करने का आह्वान भी किया।
कचहरी दरबार में हुई चादरपोशी
हाई कोर्ट के सामने स्थित हज़रत कचहरी वाले बाबा की दरगाह में बाद नमाज़ मगरिब चादर पोशी, गुल पोशी व ख़्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह मे नजरो न्याज़ पेश की गई। सज्जादानशीन बाबर खा बंदानवाजी, खादिमे चंगेज खान अशरफी ने आयोजन की सरपरस्ती फरमाई। रात्रि मे आयोजित महफिले समा मे ख़्वाजा साहब की शान मे कलाम पेश किये गए ।
मदन महल दरगाह में कुल शरीफ
मदन महल पहाड़ी पर स्थित दरबारे ख्वाजा में सुबह कुल शरीफ को आयोजन किया गया । साय बाद नमाज़ मगरिब नजरो न्याज़ पेश की गई और तबरुख तक़सीम किया गया इस दौरान शरीफ खान, हाफिज रईस साहब, शिवम स्वामी, सहित बड़ी संख्या मे अक़ीदतमंद मौजूद रहे।
गोहलपुर में मेराज बाबा के निवास पर
गोहलपुर स्थित दरबारे बुनियादी के सज्जादानशीन मेराज बाबा के निवास पर सुबह 9 बजे महफिले सिमा का एहतेमाम किया गया । प्रयागराज से आये हज़रत डॉ रिजवान हामिद की सरपरस्ती मे आयोजित महफिल मे एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये गए।
संजय गांधी नगर में आधी रात तक कव्वाली
गतरात्रि सदर स्थित संजय गाँधी नगर पुराना तकिया मे जश्ने गरीब नवाज़ का आयोजन किया गया। हज़रत अल्हाज सूफी खलील शाह शिकोही मदारी की सरपरस्ती मे आयोजित महफिले सिमा मे दरबारी कव्वालो ने एक से बढ़कर एक सूफियाना कलाम पेश किये । गरीब नवाज़ की शान मे पढ़े गए कलामो मे अक़ीदतमंदो ने दिल खोलकर नजरराना पेश किया। इस दौरान मौलवी सिराज आलम, समीर बाबा मदारी,सूफियान दादा, इनायत अली शाह, इमरान अली शाह सहित सेकड़ो अक़ीदतमंद मौजूद रहे। अर्धरात्रि मे सालातो सलाम व दुआ ए खैर के साथ जश्ने गरीब नवाज़ का समापन हुआ ।